मॉस्को, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अहम कदम उठाते हुए यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी। रूस ने यह कठोर कदम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस फैसले के बाद उठाया, जिसमें बाइडेन प्रसासन ने यूक्रेन को रूस पर आक्रमण के दौरान अपनी लंबी दूरी की मिसाइलें दागने की मंजूरी दी। अमेरिकी मंजूरी के बाद यूक्रेन ने दावा किया कि वह कभी भी रूस पर हमला कर सकता है।
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल संबंधी फैसले की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन ने एक डिक्री पर हस्ताक्षर कर इसकी मंजूरी दी। इसमें कहा गया कि `परमाणु हथियारों का उपयोग देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अंतिम उपाय है। आसन्न नए सैन्य खतरों ने यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया। रूस अब परमाणु शक्ति द्वारा समर्थित गैर-परमाणु देश के किसी भी हमले को संयुक्त हमले के रूप में देखेगा। मॉस्को अपनी संप्रभुता की रक्षा के साथ सहयोगी बेलारूस पर हमले की स्थिति में परमाणु हथियारों का प्रयोग करेगा।’
राष्ट्रपति पुतिन के इस कदम से पहले यूक्रेन की सरकारी न्यूज एजेंसी आरबीसी ने सूत्र के हवाले से खबर दी कि जिसमें दावा किया गया है कि यूक्रेन के रक्षा बलों ने अमेरिका से प्राप्त बैलिस्टिक मिसाइलों से रूसी क्षेत्र पर हमला किया। हमले में ब्रांस्क क्षेत्र के कराचेव शहर के पास एक सैन्य सुविधा को निशाना बनाया गया।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद