WORLD

बेलगोरोड में यूक्रेन के एटीएसीएमएस मिसाइल हमले का करारा जवाब देगा रूस

मॉस्को, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । रूस ने शनिवार को यूक्रेन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अमेरिकी एटीएसीएमएस ऑपरेशनल-टैक्टिकल मिसाइलों के साथ बेलगोरोड क्षेत्र पर हमला करने के यूक्रेनी सशस्त्र बलों के प्रयासों का करारा जवाब देगा।

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है, पश्चिमी क्यूरेटर द्वारा समर्थित कीव शासन की इन कार्रवाइयों का उचित जवाब दिया जाएगा। मंत्रालय ने यूक्रेनी सैनिकों द्वारा शुक्रवार को बेलगोरोड क्षेत्र पर एटीएसीएमएस हमला करने का प्रयास का भी उल्लेख किया।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, मिसाइल-रोधी लड़ाई के दौरान एस-400 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और पैंटिर-एसएम एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल और गन सिस्टम के लड़ाकू दल ने सभी एटीएसीएमएस मिसाइलों को मार गिराया।

इससे पहले, 12 दिसंबर 2024 को भी रूस ने यूक्रेनी सेना पर रूस के रोस्तोव क्षेत्र में टैगान्रोग सैन्य हवाई क्षेत्र पर पश्चिमी उच्च-सटीक हथियारों के साथ मिसाइल हमला करने का आरोप लगाया था। तब रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि छह अमेरिकी निर्मित एटीएसीएमएस बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था, उनमें से दो को मार गिराया गया था और बाकी को रूसी इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों द्वारा विक्षेपित कर दिया गया था। हालांकि मंत्रालय ने उस वक्त भी कहा था कि पश्चिमी लंबी दूरी के हथियारों से किया गया यह हमला अनुत्तरित नहीं रहेगा और उचित कदम उठाए जाएंगे।

—————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top