CRIME

रिश्वत लेने वाला दो पुलिसकर्मी के साथ ग्रामीण चिकित्सक गिरफ्तार

गिरफ्तार सिपाही

नवादा,6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नवादा पुलिस ने दो सिपाही और एक निजी डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने के जुर्म में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि सिपाही और डॉक्टर के द्वारा अवैध वसूली की गई थी जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई थी और इस मामला की जांच की गई तो दोनों दोषी पाए गए हैं। इसके बाद सस्पेंड करते हुए दोनों की गिरफ्तारी कर दी गई है।

घटना 4 सितंबर की रात की है। जब डायल 112 के दो जवान इंद्रजीत कुमार एवं सुनील भारती शहर के खरीदी बिगहा इलाके में पीड़ित सूरज कुमार को हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में उससे 10000 घुस के रूप में लेते हैं। 8000 नगद लेते हैं और 2000 शेष राशि यूपीआई के माध्यम से लेते हैं और वह यूपीआई किसी और का नहीं बल्कि उनके दोस्त का था जो इस इलाके में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम करते हैं । अपने आप को डॉक्टर पंकज उर्फ निर्मल के नाम से उस इलाके में जाने जाते हैं। उनके खाते में 18 सौ रुपया ट्रांसफर किया गया था। पुलिस ने उन तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस पूरी घटना की जानकारी जब नवादा एसपी को मिली तब एसपी अम्बरीष राहुल ने सदर एसडीपीओ अनोज कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा। जहां जांच के क्रम में यह बात सत्य पाई गई।इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब पुलिस महकमा में खलबली मच गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top