सूरजपुर, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वन्य जीव हाथी और इंसानों के बीच लगातार संघर्ष जारी है। जिले के प्रतापपुर रेंज के ग्राम पंचायत दरहोरा में आज शनिवार सुबह हाथी ने एक ग्रामीण को पटककर मार डाला। जिसके बाद पूरे गांव के लोग दहशत में है। हाथी इससे पूर्व बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक महिला और घाघरा में एक युवक को मार डाला था। वन विभाग के द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है और लगातार हाथी की ट्रैकिंग की जा रही है।
मिली सूचना के अनुसार, आज शनिवार सुबह हाथी ने प्रतापपुर रेंज के ग्राम पंचायत दरहोरा में एक ग्रामीण को पटककर मार डाला। बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के भगवानपुर के जंगलों से होते हुए हाथी आज अल सुबह प्रतापपुर रेंज पहुंचा था। जिसके बाद सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच ग्राम दरोहरा में बाहर निकले शिवनाथ (48) को पकड़ लिया और पटककर मार डाला। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि यही हाथी 2 अप्रैल को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में महुआ चुनने गई गिद्दी कोरवा (50) को कुचलकर मार डाला था। इसके दूसरे दिन 3 अप्रैल को ग्राम घाघरा में खेत की पहरेदारी करने के दौरान दिनेश पोया (35) को पटककर मार डाला था। यह हाथी काफी आक्रामक है। प्रतापपुर रेंज के एसडीओ (फॉरेस्ट) आशुतोश भगत ने बताया कि उक्त हाथी के आक्रामक होने के कारण सभी वनकर्मियों एवं हाथी मित्र दल को अलर्ट पर रखा गया है। हाथी तेजी से स्थान बदल रहा है, जिससे वन विभाग के कर्मियों एवं हाथी मित्र दल को भी निगरानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
