HEADLINES

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कर्नाटक राज्य काे 18 सड़कों और 2 पुलों के निर्माण की दी मंजूरी

village devlopment.jpg

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कर्नाटक राज्य के लिए प्रमुख बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने काे साेमवार काे महत्वपूर्ण घाेषणा की।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक पीएम-जनमन के तहत ग्रामीण संपर्क को मजबूत बनाने और आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए कर्नाटक राज्य के लिए 25.1796 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 23.766 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों और 2 पुलों के निर्माण की मंजूरी दी गई है।

ग्रामीण मंत्रालय के मुताबिक इस याेजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाकर पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को संतृप्त करने, दूरदराज के गांवों और शहरी केंद्रों के बीच की खाई को पाटकर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।

ग्रामीण मंत्रालय के मुताबिक इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बाजार जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाने, रोजगार के अवसर जुटाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने व सरकार के समृद्ध और विकसित भारत के विज़न के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज

Most Popular

To Top