Bihar

भेलाही में ग्रामीण विकास मंत्री ने किया 21 योजनाओं का उद्घाटन

योजनाओ का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार

पूर्वी चंपारण,03 मई (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल प्रखंड अंतर्गत भेलाही पंचायत में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और लगातार सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इसे विरोधियों की चाल बताया और कहा कि मुख्यमंत्री की सेहत पर सवाल उठाकर विपक्ष केवल जनता को भ्रमित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास के प्रतीक हैं और आगे भी हमारे नेता बने रहेंगे।

मंत्री श्रवण कुमार ने भेलाही के नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में पंचायत में कुल 21 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन योजनाओं की कुल लागत एक करोड़ 29 लाख रुपये है। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न खेल मैदानों का भी उद्घाटन किया और बताया कि बिहार सरकार ने अब तक 6800 खेल मैदानों का निर्माण कराया है जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। आज राज्य में 10 लाख 63 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसका असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद खालिद अनवर ने पूर्ववर्ती राजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में पूरे राज्य में अराजकता का माहौल था। लेकिन आज अपराधियों ने मुख्यधारा से जुड़कर जीवन यापन शुरू कर दिया है।

मंत्री के आगमन पर चिकनी गांव में डॉ. सौरव राव के आवास पर स्वागत किया गया, वहीं विद्यालय पहुंचने पर बच्चों ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।मौके पर स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह, डॉ. श्यामबाबू प्रसाद, डॉ. प्रदीप कुमार, मुखिया मो. जफीर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top