लखनऊ, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विकास के मुद्दों पर कार्य रही भाजपा की सरकारों को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव घेरने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नोटबंदी की आठवीं सालगिरह मना रहे हैं तो अखिलेश ने ट्वीट कर भारतीय अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाये है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी को याद करते हुए इसे सरकार का गलत कदम ठहराया है। मुख्य प्रवक्ता रहे राजेन्द्र चौधरी ने नोटबंदी के दिन को याद करते हुए जनता के मायूसी का दिन करार दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने एक्स पर ट्वीट कर अपनी भावना व्यक्त करने की कोशिश की है।
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम से पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा। आज नोटबंदी की आठवीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर स्थिति में आ गया। क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे निचले स्तर पर पहुँचकर रिकार्ड तोड़ नहीं गिरा है, बल्कि डॉलर ऊपर उठा है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र