CRIME

रूपनगढ़ जमीनी विवाद: तीन और पकड़े, दाे नाबालिग निरुद्ध

रूपनगढ़ जमीनी विवाद: फायरिंग से हत्या मामले में बल्भाराम की पत्नी सहित 3 और पकड़े, 2 नाबालिग निरुद्ध

-मुख्य आरोपित राजवीर फौजी, दिनेश चौधरी, नारू, पुखराज, हनुमान फरार

अजमेर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर जिले क़े किशनगढ़ उपखंड स्थित रूपनगढ़ में पिछले दिनों जमीनी विवाद के चलते गोली लगने से एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पार्वती सहित दो अन्य आरोपिताें को पकड़ लिया है वहीं दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि पार्वती बांदरसिंदरी थाना अन्तर्गत हरमाड़ा स्थित मोडीवालों की ढाणी नयागांव निवासी बल्भाराम जाट की पत्नी है। बल्भाराम जाट हत्या के जुर्म में जेल में हैं। इसके अलावा रामदयाल व श्रीराम को भी पुलिस ने पकड़ा है। रामदयाल मुण्डोती गांव का रहने वाला है और श्रीराम डीडवाना कुचामन परबतसर स्थित बिदियाद का रहने वाला है। इसके अतिरिक्त दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है। इस तरह इस मामले में करीब 20 जने नामजद हुए हैं। इनमें से 15 पकड़े गए हैं व मुख्य पांच आरोपित राजवीर फौजी, दिनेश चौधरी, नारू, पुखराज, हनुमान अभी भी फरार है। पुलिस ने जिन आरोपिताें को पकड़ा है उनमें सभी घटना लिप्त पाए गए है व घटना में मददगार पाए गए है। उनमें जिन दो बालकों को पकड़ा गया है वे विधि से संघर्षरत निरुद्ध बालक है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

जिन पांच मुख्य आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, पुलिस ने उन पर 50—50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। राणा ने कहा कि जिन्होंने वारदात की अथवा अपराधियों का किसी भी दृष्टि से साथ निभाया या सहयोग किया पुलिस उनकी जड़ तक पहुंच कर उन्हें समाप्त करेगी।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि रूपनगर में जघन्य हत्याकांड व फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बीआरसी ग्रुप के 10 आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल 6 आरोपित बांदरसिंदरी निवासी नंदलाल उर्फ नंदा 44, रूपनगर निवासी रामदेव 29, अर्जुन लाल 30, दूदू निवासी कमलेंद्र उर्फ कैलाश 32, अलवर निवासी आसम खां 43, रूपनगर निवासी मुकेश 22, वारदात के षडयंत्र में शामिल बांदरसिंदरी निवासी रामजीलाल 34, रतनलाल 33, नरेंद्र 23, शिवराज 41 को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ जारी है।

वारदात में नामजद मुख्य आरोपिताें राजवीर फौजी, दिनेश चौधरी, नारू, पुखराज, हनुमान की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है। इनमें बल्भाराम से भी पूछताछ की जा रही है। घटना में राजवीर फौजी नाम के व्यक्ति के द्वारा फायरिंग किया जाना संज्ञान में आया है, उससे हथियार बरामद किया जाना है व उसे पकड़ा जाना है।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि सरपंच के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों पर भी जांच की जा रही है। उन मुकदमों का रिव्यू किया जा रहा है। मामले में किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top