CRIME

रूपनगढ़ जमीनी विवाद: फायरिंग करने वाले राजवीर फौजी सहित सात को पकड़ा

रूपनगढ़ जमीनी विवाद: फायरिंग करने वाले राजवीर फौजी सहित सात को पकड़ा

अजमेर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अजमेर जिले क़े किशनगढ़ उपखंड स्थित रूपनगढ़ में पिछले दिनों जमीनी विवाद के चलते गोली लगने से बेगुनाह मजदूर युवक की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को सात अन्य आरोपिताें की गिरफ्तारी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस जमीनी विवाद में फायरिंग कर एक की हत्या करने और दहशत फैलाने के आरोपित राजवीर फौजी का पकड़ लिया है। फौजी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने पुखराज जाट और नरेश जाट को भी धर दबोचा है इन पर भी इनाम घोषित था। इसके अलावा चार अन्य की गिरफ्तारी इस मामले में और दर्शाई गई है। इस तरह मामले में कुल 20 आरोपिताें को पकड़ा जा चुका है व 2 नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपिताें में सिनोदिया हत्या काण्ड के आरोपित बल्लभराम की पत्न पार्वती शामिल हैं जबकि मुख्य आरोपित दिनेश चौधरी उर्फ भानु सहित अन्य दो तीन आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मीडिया को पकड़े गए आरोपियों का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात में शामिल फायरिंग करने वाला आरोपित राजवीर फौजी, पुखराज जाट,नरेश जाट सहित 4 अन्य आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं । पकड़े गए अन्य चार आरोपिताें में विकास जाट, दीपेंद्र जाट, विजेंद्र जाट ,रामनिवास जाट शामिल है। इस तरह अब तक 20 आरोपिताें को पुलिस पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है, गिरफ्तार आरोपिताें में दो नाबालिग निरुद्ध है।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित दिनेश चौधरी उर्फ भानु सहित अन्य आरोपिताें की तलाश जारी है। रूपनगढ़ थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि मामले में हथियारों की बरामदगी के प्रयास भी जारी है साथ ही पुलिस उन लोगों पर भी नजर रखे हुए है जो सरकारी जमीन कब्जाने अथवा हथियाने को लेकर क्षेत्र में दहशतगर्दी कर रहे है या करने वालों को फोलोक र रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों पर भी जांच की जा रही है। उन मुकदमों का रिव्यू किया जा रहा है। मामले में किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top