
बीकानेर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । बीकानेर रेल मंडल पर लोको पायलटों के कार्य प्रवृति को देखते हुए लोको पायलटों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैंI मंडल पर इस कड़ी में लोको पायलेट के ड्यूटी घंटों को सवारी गाडी में अधिकतम आठ घंटे एवं मालगाड़ियों में अधिकतम दस घंटे निश्चित किया गया है। इसके बाद उन्हें विभिन्न नामित स्थानों पर स्थित रनिंग रूम (विश्राम गृह) में आराम दिया जाता है। रनिंग स्टॉफ को अपने मुख्यालय पर 16 घंटे एवं रनिंग रूम में आठ घंटे विश्राम के बाद अगली गाड़ी में बुकिंग की जाती है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक भूपेश यादव के अनुसार लोको पायलेट नियमानुसार आराम के घंटे पूर्ण करने के पश्चात् ही ड्यूटी पर बुलाये जाते है। रनिंग स्टॉफ को ड्यूटी पर बुलाने के लिए निश्चित समयपूर्व कर्मचारी को रेलवे द्वारा दिये गये सीयूजी फोन पर मैसेज एवं कॉल कर सूचना दी जाती है। ड्यूटी ऑन होने से पूर्व सभी रनिंग स्टॉफ को कम्प्यूटरीकृत लॉबी में साईन ऑन करना होता है, जहां उन्हें ड्यूटी पर जाने वाली गाड़ी संबंधी सभी सूचनाएं एवं रेलखण्ड के गति प्रतिबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। साईन ऑन से पूर्व सभी रनिंग स्टॉफ को एल्कोहल एवं अन्य नशे की जांच के लिए ब्रिथलाइजर टेस्ट भी किया जाता है। पूर्ण स्वस्थ एवं सभी कार्यवाही पूरी करने के बाद लोको पायलेट / सहायक लोको पायलेट साईन ऑन कर गाड़ी के लोकोमोटिव पर पहुंचते है एवं लोकोमोटिव की आवश्यक जांच करने के पश्चात् नियमानुसार रेल संचालन का कार्य करते हैं I
बीकानेर रेल मंडल पर छह लाॅबी एवं रनिंग रूम
सूरतगढ़, चुरू, हिसार, भिवानी, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में रनिंग स्टॉफ को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं-
लॉबी में उपलब्ध सुविधाएं – रनिंग स्टॉफ को लॉबी से जुड़े हुए एक वातानुकूलित रेस्ट रूम की व्यवस्था (जहां आराम चेयर एवं सौफे की व्यवस्था होती है) जहां गाड़ी के विलम्ब के समय रेस्ट किया जा सके,लॉबी एवं रेस्ट रूम वातानुकूलित, आरओ एवं वाटरकूलर युक्त पेयजल की सुविधा,लॉबी में सीयूजी फोन की सुविधाI
रनिंग रूम में मिलने वाली सुविधाएँ -रनिंग रूम में उपलब्ध सुविधाएं, घर से दूर घर जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उच्च मापदंडों की साफ-सफाई एवं कीटाणु रहित वातानुकूलित शयनकक्ष , आरओ एवं वाटरकूलर युक्त पेयजल की सुविधा, प्रत्येक स्टॉफ के बदलते ही लिनन बदलना,कमरों में पर्याप्त रोशनी / हवा हेतु वेन्टिलेशन, कमरों में गहरे रंगों के पर्दों की व्यवस्था, मेडिटेशन रूम,पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा,खाना पकाने के लिए हाईजेनिक रसोई की व्यवस्था, सबसिडाइज भोजन की उपलब्धता, डाइनिंग हॉल / चेयर / टेबल की व्यवस्था,रेफ्रिजरेटर/आयरन / वाशिंग मशीन की व्यवस्था,महिला रनिंग स्टॉफ के लिए अलग कमरों एवं टॉयलेट की व्यवस्था, सभी रनिंग रूम में क्रू मैनेजमेंट प्रणाली की व्यवस्था,भारतीय रेलवे सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन हेतु लोको पायलेट के महत्वपूर्ण पद की भूमिका के महत्व को ध्यान में रखते हुए, उनके कल्याण के लिए विभिन्न कार्य कर रही है। इसमें रनिंग स्टॉफ को आउट ऑफ टर्न आवास एवं अन्य सुविधा दी जाती है।
तनावमुक्त रहकर कार्य करने के लिए उनके परिवार की भी समय-समय पर काउसलिंग की जाती है। बदलती तकनीक एवं नये आधुनिक कार्य प्रणाली से अवगत कराने एवं अपडेट होने के लिए रनिंग स्टॉफ को रिफ्रेशर कोर्स भी करवाये जाते है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
