RAJASTHAN

झाड़ली स्टेशन पर रनिंग स्टाफ को मिल रही उच्च स्तरीय सुविधाएं

झाड़ली स्टेशन पर रनिंग स्टाफ (लोको पायलटों एवं ट्रेन मैनेजरों) को मिल रही उच्च स्तरीय सुविधाएं

बीकानेर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल के झाड़ली स्टेशन पर रनिंग स्टाफ को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं इसके अंतर्गत लोको पायलटों एवं ट्रेन मैनेजरों हेतु 2 करोड़ 65 लाख से अधिक रुपये खर्च करके 10 कमरों वाला रनिंग रूम बनाया गया है। इस रनिंग रूम में 30 बेड लगाए गए हैं। इसमें रनिंग स्टाफ हेतु सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उच्च मापदंडो की साफ-सफाई एवं कीटाणु रहित वातानुकूलित शयनकक्ष , आरओ एवं वाटरकूलर युक्त पेयजल की सुविधा, प्रत्येक स्टॉफ के बदलते ही लिनन बदलना,कमरों में पर्याप्त रोशनी / हवा हेतु वेन्टिलेशन, कमरों में गहरे रंगों के पर्दो की व्यवस्था, मेडिटेशन रूम,पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा,खाना पकाने के लिए हाईजेनिक रसोई की व्यवस्था, सबसिडाइज भोजन की उपलब्धता, डाइनिंग हॉल / चेयर / टेबलं की व्यवस्था,रेफ्रिजरेटर/आयरन / वांशिग मशीन की व्यवस्था,महिला रनिंग स्टॉफ के लिए अलग कमरों एवं टॉयलेट की व्यवस्था, सभी रनिंग रूम में क्रू मैनेजमेंट प्रणाली की व्यवस्था।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार बीकानेर रेल मंडल सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन हेतु लोको पायलेटों हेतु सभी सुविधाओं को लेकर कटिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top