बीकानेर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों की शुरूआत गुरुवार को रन फाॅर विकसित राजस्थान ‘रवि-राज’ से हुई। नगर निगम द्वारा आयोजित रन को डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम से संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। रन में राजस्थान पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, नर्सिंग विद्यार्थी, चिकित्सक सहित स्कूलों और काॅलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी दलों के प्रभारियों को सम्मानित किया।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपनी ऊर्जा का समुचित और सकारात्मक उपयोग देश और प्रदेश के विकास में करें। उन्होंने मानव जीवन में खेलों और व्यायाम के महत्त्व के बारे में बताया और कहा कि कोई भी देश या प्रदेश तब आगे बढ़ेगा, जब वहां के नागरिक स्वस्थ होंगे। रन यहां से शुरू होकर नगर निगम के आगे, जूनागढ़, पब्लिक पार्क होते हुए रवीन्द्र रंगमंच के ओपन थिएटर पर पहुंचा। रन के दौरान पुलिस के बैंड ने देशभक्ति के सुमधुर गीतों की स्वरलहरियां बिखेरी। बालिकाओं ने हाथों में तख्तियां लिए विकसित राजस्थान का संदेश दिया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डाॅ. पीके सैनी, डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा, स्काउट के सीओ जसवंत सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, शिक्षा विभाग के रामकुमार पुरोहित, निगम के किशन गोपाल पुरोहित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव