Haryana

नारनौल में पटेल की जयंती होगा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

-आईटीआई से शुरू होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में संपन्न होगी दौड़

नारनाैल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ स्थानीय आईटीआई मैदान से शुरू होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में संपन्न होगी। इसी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने जिला के विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली।

डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। देश की एकता के मंत्र के साथ-साथ फिटनेस के मंत्र को हर जगह फैलाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस की प्रतिज्ञा लेने के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी स्वयं सहायता समूह, विभिन्न संगठन, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी तथा आम नागरिकों को बुलाया जाएगा। यह दौड़ आईटीआई से शुरू होकर महावीर चौक, हीरो होंडा चौक व निजामपुर रोड होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो एंबुलेंस तैयार रहेगी। नगर परिषद की ओर से इस पूरे रूट पर विशेष साफ सफाई भी करवाई जाएगी। जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल की व्यवस्था करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करें। इस बैठक में सीटीएम मंजीत सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top