Haryana

हिसार : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर द नेशन’ मैराथन, का आयाेजन

मैराथन को रवाना करते आयोजक एडवोकेट मोहित अरोड़ा।

‘रन फॉर द नेशन’ मैराथन दौड़ संविधान

के प्रति समर्पित: मोहित अरोड़ा

मैराथन धावकों ने देश को मजबूत लोकतांत्रिक और गणतांत्रिक बनाए रखने के लिए

ली शपथ

हिसार, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

हिसार, द पॉश फिटनेस जिम और लेमन ट्री होटल के सहयोग से आयोजित पांच किलोमीटर की ‘रन

फॉर द नेशन’ मैराथन ने शहर में

जोश और गर्व का माहौल बना दिया। आयोजन के मुख्य सूत्रधार एडवोकेट मोहित अरोड़ा ने इसे

न केवल दौड़ बल्कि संविधान, राष्ट्रीय एकता और स्वास्थ्य के प्रति एक जागरूकता अभियान

बताया।

शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुई इस मैराथन दौड़ को एडवोकेट मोहित अरोड़ा ने हरी

झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ की शुरुआत से पहले उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों ने

सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और देश को लोकतांत्रिक व गणतांत्रिक बनाए रखने की शपथ

ली। इस कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत

कर दिया। यह मैराथन दौड़ लेमन ट्री होटल से शुरू होकर कांग्रेस भवन, एचएयू गिरी सेंटर,

यूनिवर्सिटी गेट नंबर चार से होती हुई वापस लेमन ट्री होटल पर आकर समाप्त हुई। आयोजक

मोहित अरोड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गणतंत्र दिवस की भावना का सम्मान

करना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना तथा स्वस्थ जीवनशैली के प्रति आमजन में जागरूकता

फैलाना था। दौड़ में हिसार के नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया है। युवा, बुजुर्ग,महिलाएं

और बच्चे सभी ने दौड़ में शामिल होकर देशभक्ति और स्वास्थ्य के प्रति अपनी भागीदारी

दर्ज कराई।

मैराथन को सफल बनाने के लिए एडवोकेट मोहित अरोड़ा और उनकी टीम के प्रयासों

की सभी ने जमकर सराहना की। इस अवसर पर एडवोकेट मोहित अरोड़ा ने कहा कि गणतंत्र दिवस

हमारे संविधान और लोकतंत्र का पर्व है। ‘रन फॉर द नेशन’ जैसे आयोजन नागरिकों

को न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं बल्कि राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम को

भी बढ़ावा देते हैं। यह मैराथन दौड़ भारतीय संविधान को समर्पित है। कार्यक्रम के दौरान

राष्ट्रीय एकता और स्वास्थ्य को लेकर विशेष चर्चा हुई। मोहित अरोड़ा ने सभी नागरिकों

से अपील की कि वे राष्ट्रहित के लिए अपनी भूमिका निभाएं और स्वस्थ भारत के निर्माण

में सहयोग करें। इस अवसर पर एडवोकेट मोहित अरोड़ा, शांतनु मलिक, बख्तावर भयाना, नवदीप

गोदारा, रचित मेहता, अमित भादू, आदित्य जांगड़ा, कपिल जैन, डॉ. अजय महाजन, डॉ. अर्चना

सोनी, डॉ. मेधा जैन, डॉ. नवतेज नलवा व अन्य शहरवासी शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top