Uttrakhand

‘रन2लिव’ : तृतीय खटीमा ओपन रन, हिमांशु रहे विजेता

'रन 2 लिव' संस्था द्वारा खटीमा ओपन रन का भव्य आयोजन,

नैनीताल, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नैनीताल की दौड़ के प्रति समर्पित संस्था ‘रन 2 लिव’ के द्वारा खटीमा के सराफ पब्लिक स्कूल खटीमा के तत्वावधान में तृतीय खटीमा ओपन रन का आयोजन किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता के 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के हिमांशु पलड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्तर प्रदेश के अश्विनी सैनी द्वितीय तथा लोकेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, महिला वर्ग में रेनू सिंह ने पहला, शिवानी ने दूसरा और अंकिता बोहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय वर्ग में पुष्कर चंद, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद फुरकान, पलक कश्यप, भूमिका कश्यप और माही पोखरिया विजयी रहे।

इस दौड़ का शुभारंभ ‘माउंटेन गर्ल’ शीतल, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार, क्रीड़ाधिकारी प्रमोद नेगी और अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 1500 धावकों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रन2लिव संस्था ने ऑस्ट्रेलिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी नवनीत मित्तल के सहयोग से 10 जरूरतमंद बच्चों को साइकिलें वितरित कीं। श्री मित्तल की इस पहल की उपस्थित लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की, वहीं साइकिल प्राप्त करने वाले बच्चों ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मनु कुमार और पंकज पांडेय द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार ने आयोजन समिति के सागर देवराड़ी, पंकज बिष्ट, भरत अधिकारी सहित ‘रन2लिव’ संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top