ENTERTAINMENT

एटली और सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म के बंद होने की अफवाह

एटली और सलमान खान - फोटो सोर्स ऑनलाइन

वर्ष 2023 शाहरुख के लिए साल था। साल की शुरुआत में ‘पठान’, बीच में ‘जवान’ और साल के अंत में ‘डंकी’ रिलीज हुई। इनमें से तीनों फिल्मों के अनुसार शाहरुख फिर बॉलीवुड के अग्रणी अभिनेता बनकर उभरे हैं। ‘जवान’ का निर्देशन साउथ के निर्देशक एटली ने किया था। अपने पहले बॉलीवुड फिल्म में उन्होंने शाहरुख के साथ काम किया था। ‘जवान’ बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद एटली और सलमान एक फिल्म के लिए भी साथ आए, लेकिन अब चर्चा है कि उनकी फिल्म बंद कर दी गई है।

ऐसी अफवाह भी चल रही है कि एटली अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट भी तय किया गया था। फिल्म का नाम A6 था लेकिन अब चर्चा है कि उनकी फिल्म शुरू होने से पहले ही बंद कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म फिलहाल नहीं बनेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह निर्णय वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की असफलता के बाद लिया गया। इस फिल्म का निर्माण स्वयं एटली ने किया था। इसके अलावा एटली अब अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। सलमान और एटली की इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब वे निराश हैं।

सलमान ने ‘बेबी जॉन’ में 15 मिनट का कैमियो भी किया था। फिल्म के हिट होने के बाद एटली और सलमान दोनों ही सावधानी से कदम उठा रहे हैं। फिलहाल वे फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। एआर मुरुगादॉस इस फिल्म के निर्देशक हैं। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला बैनर तले बनाई जा रही है। इसमें रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। ‘सिकंदर’ के बाद सलमान ‘किक 2’, ‘दबंग 4’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।———–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top