
जयपुर, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद खाली करवाया गया। जानकारी के अनुसार कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सरकारी आईडी पर धमकी का ईमेल आया था। धमकी भरे मिले ईमेल की जानकारी कलेक्टर ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को दी। इसके बाद आनन-फानन में पूरे परिसर से लोगों को बाहर निकाला गया। करीब दो सौ कमरों की जांच के लिए बम स्क्वॉड और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को भी बुलाया गया। हालांकि सर्च के दौरान किसी भी एजेंसी को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बड़ी संख्या में पुलिस के मौजूद रहने के साथ ही कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों के बाहर निकलने से कलेक्ट्रेट के आस-पास जाम के हालात हो गए। वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। पुलिस की जांच के बाद यातायात सामान्य हो पाया।
जानकारी के अनुसार सभी कर्मचारी अपने समय के अनुसार जयपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए थे। सुबह सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। अचानक 11.30 बजे के आसपास शोर मचने लगा। सभी को परिसर खाली करने के लिए कहा गया। जब तक कॉम्प्लेक्स के बाहर पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अंदर पहुंचने लगे थे। जब कर्मचारी बाहर निकले तो पता चला कि कलेक्टर के पास बम की धमकी का ईमेल आया है। इसके बाद से सभी लोग डरे हुए हैं। दोपहर 2 बजे तक भी बिल्डिंग परिसर में बम स्क्वॉड की टीमें मौजूद थीं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जयपुर कलेक्टर ऑफिस मेल आईडी पर यह मेल आया कि यह कदम 2-जी मामले में सवुक्कु शंकर के साथ हुए अनुचित व्यवहार और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत का बदला लेने के लिए उठाया गया है। हम सुरक्षा एजेंसी को भगवान के नाम पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का चैलेंज देते हैं। बम वीकेंड पर पहले से ही आज के लिए लगा दिया गया है। जो अन्ना यूनिवर्सिटी एमआईटी कैंपस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में तैयार किया गया है। आज इस बम से धमाका करेंगे। हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है। कलेक्ट्रेट हमारे साथ नष्ट हो जाएगा। आज का ऑपरेशन पूरा होने के बाद शहीद हो जाएंगे। बिलाल-रियाज जो यह पढ़ रहे हैं। आज का दिन है। आप जानते हैं कि क्या करना है। यह हमारा अंतिम कम्युनिकेशन होगा। डीएमके अरिवालयम में नखीरन गोपाल से संपर्क करें। हमने उन्हें एक गुलाबी लिफाफा दिया है। जिसमें डीएमके परिवार की भागीदारी सहित हमारी कहानी का दस्तावेजीकरण करने वाले वीडियो हैं। अल्लाहु अकबर! पुलिस टीम ई-मेल करने व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
