Chhattisgarh

रूद्री स्कूल अब नवीन अध्ययन केन्द्र

शासकीय उमावि रूद्री

धमतरी, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की ओपन परीक्षा संचालित करने के लिए आवेदन फॉर्म अग्रेषण हेतु शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी को अध्ययन केन्द्र बनाया गया था। इसके स्थान पर अब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री को नवीन अध्ययन केन्द्र बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने शनिवार काे प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री को निर्देशित किया है कि वे पूर्व अध्ययन केन्द्र शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी से केन्द्र के सभी दस्तावेज प्राप्त कर लें। साथ ही छात्रहित को ध्यान में रखते हुए राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा माह अगस्त-सितम्बर परीक्षा 2025 के लिए अधिक से अधिक संख्या में ओपन स्कूल के प्रवेश आवेदन फॉर्म जमा करना सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top