CRIME

रुद्रप्रयाग : क्रूर पिता के खून से सने हाथ, हत्यारे बेटों को भेजा जेल

पुलिस गिरफ्त में हत्यारे पुत्र।

देहरादून, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में अपने पिता की हत्या करने के बाद उनके शव को जलाने वाले दो पुत्रों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस की सुरक्षा में पुरसाड़ी जेल भेजा गया। इनकी इस घटना से केदारघाटी हैरान है। इससे पहले भी क्षेत्र में अन्य घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस घटना ने लोगों को सन्न कर दिया है।

बीते बृहस्पतिवार को ग्राम बेडुला निवासी बलवीर सिंह राणा को उनके पुत्र अमित राणा और मनीष राणा ने जान से मारकर अन्तिम संस्कार कर दिया। थाना गुप्तकाशी पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने आस-पास पूछताछ कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही शुरू की। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

घटनाक्रम में प्रथम दृष्टया मृतक के दोनों पुत्रों द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते पिता की हत्या करने की बात प्रकाश में आयी, जिसमें उनके द्वारा अपने पिता का अन्तिम संस्कार भी मौके पर कर दिया गया था। तहरीर प्राप्त होने पर थाना गुप्तकाशी में हत्या एवं साक्ष्य मिटाने के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पुलिस के समक्ष इकबालिया बयानों में उनके पिता द्वारा कई वर्षों से की जा रही क्रूरता के चलते उनकी हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस टीम ने शुक्रवार को दोनों आरोपिताें को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (जिला चमोली) भेज दिया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप पन्त, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, अपर उपनिरीक्षक उषा ध्यानी, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश, गम्भीर शाह, आरक्षी भानु प्रताप सिंह शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top