BUSINESS

कीड़े युक्त मिठाई बेचने पर महिला का दुकान पर हंगामा, दुकानदार ने मांगी माफी

किडे़ युक्त बरफी
बालाजी स्वीट्स

बिजनौर, 17 अप्रैल ( हि.स.) | धामपुर में बालाजी स्वीट्स पर कीड़े युक्त बरफी बेचने पर हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती दुकानदार पर अपना गुस्सा जता रही है कि वह कीड़े युक्त सड़ी हुई मिठाई क्यों बेच रहा है। दुकानदार कह रहा है कि वह दुकान पर नहीं था, इसलिए गलती हो गई है, जबकि एक अन्य महिला कहते हुए सुनाई दे रही है कि मैं कुछ समय पहले आई थी तब आप भी मौजूद थे, दुकानदार फिर गलती मानते हुए कहता है कि गलत माल हटा दिया गया है |

उल्लेखनीय है कि जनपद में मिठाई से लेकर सडे़-गले फल व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री होना आम बात है । खाद्य विभाग शिकायत मिलने पर कार्रवाई कर खानापूर्ति कर देता है । भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे खाद्य विभाग के अधिकारी कितने प्रभावशाली हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि निवर्तमान जिलाधिकारी ने विभाग की कार्यशैली से नाराज होकर शासन काे दाे बार पत्र लिखा जिस पर कोई एक्शन नहीं हुआ। इस विभाग में डटे अधिकारियों का बाल बांका नहीं हुआ | जनपद में मुजफ्फरनगर क्षेत्र से नकली सफेद बंगाली रसगुल्ले बड़ी मात्रा में सप्लाई किए जाते हैं जिसकी जानकारी विभाग को भी है पर कभी कभार कार्यवाही कर औपचारिकता पूरी कर दी जाती है। कमोवेश इससे बुरी स्थिति फल मण्डी की है जहां खुलेआम सड़े-गले फल बेचे जा रहे हैं ।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top