नाहन, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला सिरमौर डीपीई संघ के हाल ही में हुए चुनाव पर अब बवाल हो गया है । जिला सिरमौर डीपीई संघ अब दो भागों में बंटा दिखाई दे रहा है। नाहन में 21 जुलाई को हुए डीपीई संघ के चुनाव को पूर्व अध्यक्ष ने जहां असंवैधानिक करार दिया।
नवनिर्वाचित गठित की गई संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने नाहन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नाहन में संघ के चुनाव नियमानुसार एवं सर्वसम्मति से किए गए हैं। पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है।
उन्होंने आरोप लगाया कि दिनेश शर्मा 2019 से डीपीई संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष पद पर जबरदस्ती काबिज थे जिन्हें कई बार चुनाव करवाने को लेकर कहा गया लेकिन आनाकानी करते हुए पूर्व अध्यक्ष हमेशा चुनाव करवाने से भागते रहे । जिसके बाद डीपीई संघ की बैठक हुई और सभी ने नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए पुरजोर मांग उठाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित किया।
उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से नियमानुसार नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला