Haryana

हिसार : डिप्टी स्पीकर गंगवा को बरवाला से चुनाव लड़ाने की चर्चाओं से भाजपा में मचा बवाल

स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग पर पूर्व में लिखा गया पत्र।
जिला सचिव व पार्टी से दिया गया स्वामी दर्शन गिरी महाराज का इस्तीफा।

जिला पार्षद एवं जिला सचिव दर्शन

गिरी महाराज ने दिया इस्तीफा

पूर्व में पत्र लिखकर की थी स्थानीय

नेता को ही टिकट देने की मांग

​हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नलवा

के विधायक एवं विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को बरवाला से मैदान में उतारे

जाने की चर्चाओं के साथ ही बरवाला भाजपा में विरोध शुरू हो गया है। गंगवा को चुनाव

लड़वाने की संभावना के साथ ही जिला सचिव महामंडलेश्वर दर्शन गिरी महाराज ने बुधवार

को पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को अपना इस्तीफा

भेजा है।

रणबीर गंगवा इस समय जिले के नलवा

क्षेत्र से विधायक है। इस बार वहां से भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के करीबी रणधीर पनिहार

दावेदार हैं और कुलदीप बिश्नोई खुलेआम रणधीर पनिहार को टिकट दिलवाने की वकालत कर रहे

हैं। इसी वजह से रणबीर गंगवा ने जिले की बरवाला सीट से तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी

में इसकी चर्चाएं भी जोरों पर है कि रणबीर गंगवा बरवाला से भाग्य आजमाएंगे। गंगवा की

बरवाला से दावेदारी के साथ ही भाजपा समर्थिक जिला पार्षद एवं संगठन में जिला सचिव महामंडलेश्वर

स्वामी दर्शन गिरी सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता रणबीर गंगवा को टिकट देने का

विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बरवाला से स्थानीय चेहरा ही मैदान में उतरे। इस

मांग बारे सप्ताह पहले एक पत्र भी बरवाला के नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर भाजपा पदाधिकारियों

को लिखा गया था। इस पत्र में अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर है। उन्होंने

स्थानीय नेता के लिए टिकट की मांग करते हुए यहां तक कहा है कि यदि किसी बाहरी को यहां

से चुनाव लड़वाया गया तो वे उसकी मदद करने में असमर्थ है।

इसी बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया

में वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और भाजपा कार्यकर्ता

का है। इस ऑडियो में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की आवाज से मेल खाता व्यक्ति भाजपा

पार्षद महंत दर्शनगिरी के बारे में अनाप-शनाप बोल रहा है। महंत दर्शनगिरी का कहना है

कि ऑडियो में आवाज रणबीर गंगवा की है। हालांकि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि

यह वायरल ऑडियो उनका नहीं है और ना ही उनकी आवाज है। गंगवा ने यह भी कहा कि पार्टी

जहां से आदेश देगी वहीं से चुनाव लड़ूंगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top