WORLD

अमेरिका की पाकिस्तान को नसीहत, आतंकवादियों की मदद तत्काल बंद करे, रुबियो ने की शहबाज से बात

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो

वाशिंगटन, 08 मई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज कुछ देर पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर से बातचीत की है। उन्होंने दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने का आग्रह किया। रुबियो ने शरीफ से कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों के लिए किसी भी तरह के समर्थन को समाप्त करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए।

सीएनएन की खबर के अनुसार, अमेरिकी विदेशमंत्री रुबियो ने आज भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से अलग-अलग बात की और दोनों देशों के बीच बढ़ते संकट में तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

दोनों कॉल्स के रीडआउट के अनुसार, रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया। रीडआउट में कहा गया है कि उन्होंने शरीफ से कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों की मदद करना बंद करे।

अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने आज कहा कि तनाव की शुरुआत पाकिस्तान ने की है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले की मात्र प्रतिक्रिया है। सीएनएन के साथ साक्षात्कार में क्वात्रा ने कहा कि पहलगाम नरसंहार का बदला लेने के लिए भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह इस तनाव को और बढ़ाने की दिशा में अग्रसर है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top