धर्मशाला, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय धर्मशाला ने छह स्टेज कैरिज रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आरटीओ धर्मशाला प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके कार्यालय के अधीन प्रकाशित 6 स्टेज कैरिज रूटों के लिए परिवहन विभाग द्वारा आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उक्त प्रकाशित रूटों हेतु आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया गया है, ऐसे में अब इच्छुक लोग 10 मार्च तक प्रकाशित रूटों हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
