
औरैया, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में ओवर लाेड वाहनाें के खिलाफ आरटीओ ने अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में अयाना थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखेपुर जुहीखा रोड पर ओवर लोड ईटों से भरे पांच टैक्टर ट्रॉलियाें काे एआरटीओ सुदेश तिवारी ने अयाना थाना प्रभारी विनोद कुमार और पुलिस फोर्स के साथ सीज करने की कार्रवाई की
है।
एआरटीओ सुदेश तिवारी ने साेमवार काे बताया कि ओवर लोड वाहनों पर शासन स्तर पर राेकथाम के लिए निर्देश मिले हैं। इसकाे लेकर आज सुबह ओवर लोड वाहनों की चेकिंग शुरू की गई और पांच ट्रैक्टर पर ओवर लाेड ईंट के चलते सीज करने की कार्रवाई की गई है। जिले में ओवर लोड वाहनों के अलावा बिना दस्तावेज, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना वाहन बीमा, बिना हेलमेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टंटबाजी करने वाले हजारों वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस प्रकार के वाहनों पर निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
