Madhya Pradesh

आगर मालवा : बस हादसे में मृत बालिका का आरएसएस कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार

आगर मालवा, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन-झालावाड़

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552जी पर आगरमालवा जिले में सुसनेर पुलिस थानान्तर्गत दिल्ली

से इंदौर बस दुर्घटना में मृत आठ वर्षीय बालिका रीतिशा पिता राजीव रंजन मूल निवासी

बिहार वर्तमान निवासी नोएडा दिल्ली का परिजनों की मंशानुसार गुरूवार काे आगरमालवा जिला मुख्यालय

स्थित मोतीसागर बड़ा तालाब के समीप मुक्तिधाम पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के मोहनलाल आर्य

जिला संचालक, दशरथसिंह उमठ खंड संचालक, अधिकारी सुन्दरलाल शर्मा सहित अन्य स्वयं सेवको

तथा समाजसेवी सुधीर जैन भाई तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को द्वारा परिजनों की मौजूदगी

में बालिका का अंतिम संस्कार कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

संघ के स्वयं

सेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा श्रीजैन द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की नगर में

काफी चर्चा रही। गौरतलब है कि बस हादसे में मृतक बालिका के पिता राजीव रंजन पिता सुनील

कुमार, माता सुलक्षण पति राजीव रंजन तथा भाई रियाशं पिता राजीव उम्र दो वर्ष भी घायल

हो गये थे। जिनका उपचार आगरमालवा जिला चिकित्सालय में किया गया।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top