Bihar

फारबिसगंज के कटहरा शिशु मंदिर में आरएसएस की हुई बैठक

अररिया फोटो:आरएसएस की बैठक

अररिया 16 मार्च (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के कटहरा स्थित शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के फारबिसगंज इकाई की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न मंडलों में संघ कार्य विस्तार,वर्ष प्रतिपदा उत्सव को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

आरएसएस के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा संघ के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के विषय के माध्यम से संघ कार्य को सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन में समाज में समरसता का आग्रह, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु कुटुंब प्रबोधन,जीवन के हर पक्ष में स्व यानी भारतीयता का आग्रह और नागरिक कर्तव्यों की दृष्टि से समाज जागरण करने जैसे आयाम हैं।

बैठक में संघ कार्य विस्तार, खंड अभ्यास वर्ग, नए स्वयंसेवकों का प्रारंभिक वर्ग, वर्ष प्रतिपदा उत्सव, प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर समीक्षा की गई।इस अवसर पर फारबिसगंज खंड के खंड सह कार्यवाह प्रमोद देव, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख आशीष गुप्ता, जिला प्रचार प्रमुख ललन कुमार राय, जिला बौद्धिक प्रमुख अजय कुमार, अभिषेक कुमार झा,अनिल कुमार,ज्योतिष कुमार,भूपेश कुमार समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top