-औद्योगिक और खदान क्षेत्रों को जोड़ने वाली 29 सड़कों की रिसर्फेसिंग और चौड़ीकरण के लिए 190 करोड़ रुपए स्वीकृत किए
अहमदाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य में फोरलेन सड़कों पर स्थित मौजूदा संकीर्ण पुलों और संरचनाओं के चौड़ीकरण के 11 कार्यों के लिए 467.50 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नागरिकों को यातायात के लिए आसान और सुरक्षित सड़कें उपलब्ध कराने तथा यातायात में तेजी लाने के उद्देश्य से इन सड़कों-पुलों के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। राज्य की 11 और सड़कों को चौड़ा करने के लिए सड़क एवं भवन विभाग को 467.50 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इसके परिणामस्वरूप 11 स्थानों पर बॉटलनेक परिस्थिति (परिवहन संबंधी बाधाएं) दूर होगी और लोगों को ज्यादा सुविधापूर्ण एवं सुरक्षित सड़कें उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए औद्योगिक एवं खदान क्षेत्रों को जोड़ने वाली 29 सड़कों के मजबूतीकरण, विस्तारीकरण और कच्ची सड़कों को पक्की सड़कों में बदलने के लिए 189.90 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। तदनुसार, पांच सड़कों की 7.45 किमी लंबाई में कच्ची से पक्की सड़क बनाने के लिए लगभग 8.80 करोड़ रुपए, 8 सड़कों की 30.68 किमी लंबाई के मजबूतीकरण के लिए 47.30 करोड़ रुपए तथा 16 सड़कों की 88.50 किमी की लंबाई में आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण करने के लिए लगभग 133.70 करोड़ रुपए आवंटित करने का निर्णय किया है।
इस निर्णय से खदान सामग्री का परिवहन आसान हो जाएगा और ग्रामीण लोगों को सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पूर्व राज्य सरकार ने संकीर्ण पुलों-संरचनाओं को चौड़ा करने के 20 सड़कों के कार्यों के लिए 245.30 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। राज्य सरकार ने अब तक ऐसी सड़कों के आवश्यक सुधार के उद्देश्य से इस वित्तीय वर्ष में 73 कार्यों के लिए 1646.34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय