CRIME

महिला थाने में एसीबी के सर्च ऑपरेशन में रीडर की अलमारी से मिले 4.70 लाख रुपए

सर्च के लिए जाती एसीबी की टीम।

भरतपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला थाने में एसीबी का सर्च ऑपरेशन जारी है। एसीबी की टीम परिवादियों की फाइलों को सर्च कर रही है। बताया जा रहा है कि फाइलों में पैसे मिल रहे हैं। कार्रवाई एएसपी अमित सिंह के नेतृत्व में चल रही है। थाने में महिला थाने का पूरा स्टाफ मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें मुख्यालय से निर्देश के अनुसार चेकिंग की गई। महिला थाना रीडर जयसिंह के कमरे में रखी अलमारी की तलाशी ली गई। उसमें फाइलों के साथ करीब नोटों के करीब 15 बंडल बरामद किए गए है, जो कुल चार लाख 70 हजार रुपए की राशि है। बंडल पर मुकदमों के नंबर भी अंकित है। जबकि सवा लाख रुपए का कैश अलग भी बरामद किए गए है। मामले में जांच की जा रही है। टीम के अनुसार परिवादियों की शिकायतें मिली थी कि महिला थाने में परिवादियों से पैसे लिए जाते हैं। इसके बाद आज एसीबी की टीम शाम करीब 4:30 बजे महिला थाने पहुंची। इसके बाद टीम ने थाने में रखी सभी फाइलों को जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने फाइलों को चेक किया तो उनमें केस नंबर के साथ पैसे रखे मिले। इसके बाद एसीबी टीम ने महिला थाने के सभी स्टाफ को इकट्ठा कर पूछताछ शुरू की। मामले में एसएचओ भंवर सिंह सहित थाना स्टाफ से फिलहाल पूछताछ जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top