RAJASTHAN

कचरे से बिजली बनाने में खर्च होंगे 350 करोड़ रुपये, निगम नए साल से शुरू करेगा बिजली का उत्पादन

निगम

जयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अब जल्द ही जयपुर में कचरे से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय में हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा और जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के बीच प्लांट के संचालन को लेकर समझाैता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। कंपनी वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट में लगभग 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके लिए भारत सरकार के पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड से 192 करोड़ रुपये का ऋण भी मिलेगा। वहीं प्लांट शुरू होने के बाद जिंदल ग्रुप की ओर से हेरिटेज निगम को प्रति टन के 66 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे में महीने भर का हेरिटेज निगम को करीब 20 लाख रुपये का राजस्व की प्राप्ति होगी।

प्लांट के संचालन के लिए हेरिटेज निगम को देना होगा प्रतिदिन 1 हजार टन कचरा

हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट पर कार्य काफी समय से चल रहा था। अब ये लगभग बनकर तैयार है। ऐसे में शुक्रवार को जिंदल ग्रुप के अधिकारी और पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ प्लांट के संचालन के लिए एमओयू किया गया है। ये जयपुर शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्लांट के संचालन के लिए निगम की ओर से रोजाना एक हजार टन कचरा उपलब्ध कराया जाएगा। जो कि अभी हेरिटेज निगम डोर टू डोर कचरा संग्रहण और डिपो से कलेक्ट कर रहा है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवन कुमार वर्मा, जिंदल ग्रुप के फाइनेंस डायरेक्टर प्रणय कुमार, उप महा प्रबंधक हरि प्रसाद सिंह, प्लांट हेड धीरज अग्रवाल, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड से लिसा रे मौजूद रहे।

प्लांट शुरू होते ही निगम को होगा राजस्व का फायदा

आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि जिंदल ग्रुप की ओर से इस प्लांट के संचालन के लिए हेरिटेज निगम को लायल्टी भी मिलेगी, जो कि 66 रुपए प्रति टन कचरा होगी। ऐसे में ये आंकलन किया गया है, निगम की करीब 20 लाख रुपये प्रति महीना राजस्व मिलेगा। आयुक्त ने बताया कि कंपनी की ओर से प्लांट पर ट्रायल इसी महीने किया जाएगा और इसी वित्तीय वर्ष में प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top