अहमदाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद (कालूपुर) रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट रीडेवलपमेंट कार्य के अंतर्गत 440 करोड़ रुपये की लागत से कालूपुर और सारंगपुर रेलवे ओवरब्रिजों को फोर-लेन आदि कार्यों के लिए राज्य सरकार के 50 प्रतिशत शेयर के रूप में 220 करोड़ रुपये आवंटित करने की मंजूरी दी गई है।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के कायाकल्प प्रोजेक्ट अंतर्गत वर्षों पुराने कालूपुर एवं सारंगपुर रेलवे ओवरब्रिजों के फोर-लेन आदि नवीनीकरण कार्यों के लिए राज्य सरकार के योगदान के रूप में गुजरात सरकार ने यह धन आवंटित किया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज चौड़ीकरण के लिए यह राशि मंजूर की है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर कालूपुर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण 108 वर्ष पूर्व सन् 1915 में तथा सारंगपुर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण 83 वर्ष पहले सन् 1940 में हुआ था।
हाल में कालूपुर रेलवे ओवरब्रिज (मनुभाई परमार पुल) दोनों ओर फुटपाथ के साथ थ्री-लेन तथा सारंगपुर रेलवे ओवरब्रिज टू-लेन चौड़ा है। दाेनाें पुलों के लाइफ स्पान व सुरक्षा तथा बढ़ते यातायात बोझ को ध्यान में रखते हुए तोड़कर नए सिरे से फोर-लेन करने का रिकन्स्ट्रक्शन कार्य रेलवे लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा
मुख्यमंत्री ने राधनपुर शहर तथा भिलोट मार्ग पर वर्तमान रेलवे क्रॉसिंग पर एलसी-100-2 ई पर नए ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 52.83 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
राधनपुर-भिलोट-सुईगाम को जोड़ने वाले इस मार्ग पर यह ओवरब्रिज बनने से नागरिकों के माल परिवहन तथा यात्रा आसान बनेंगे। मुख्यमंत्री ने उपरोक्त तीनों पुलों के कार्यों के लिए स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता देने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री के निर्णय के अनुसार कालूपुर रेलवे ओवरब्रिज के लिए 106.67 करोड़ रुपये, सारंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के लिए 113.25 करोड़ रुपये तथा राधनपुर ब्रिज के लिए 52.83 करोड़ रुपये सहित कुल 272.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से इन दोनों शहरों में कनेक्टिविटी सुविधाजनक बनेगी, यातायात का बोझ घटेगा तथा नागरिकों के समय, शक्ति व ईंधन की बचत होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय