HimachalPradesh

चैलचौक-पंडोह और मंडी-बजौरा मार्गों के लिए 21.05 करोड़ रुपये स्वीकृत: विक्रमादित्य सिंह

शिमला, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चैलचौक-गोहर-पंडोह और मंडी-कमान्द-कटौला-बजौरा मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां बताया कि चैलचौक-गोहर-पंडोह मार्ग के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 9.16 करोड़ रुपये और मंडी-कमान्द-कटौला-बजौरा मार्ग के लिए 11.89 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में अपने दिल्ली दौरे के दौरान, उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने इन राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव की आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया और इसके लिए पर्याप्त धनराशि की मांग की थी।

विक्रमादित्य सिंह ने कम समय में प्रदेश के हित में इन मार्गों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए नितिन गडकरी का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चैलचौक-पंडोह मार्ग के बारिश के दौरान लगातार अवरुद्ध रहने के कारण मंडी-बजौरा मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में केंद्र द्वारा स्वीकृत धनराशि स्थानीय लोगों और कुल्लू जाने वाले पर्यटकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top