Chhattisgarh

दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 2.93 करोड़ स्वीकृत

रायपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य शासन ने दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए दाे करोड़ 93 लाख 26 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत इन योजनाओं में दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड-दंतेवाड़ा के चितालूर जलाशय के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए एक करोड़ 47 लाख 13 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है। इसी तरह से विकासखंड गीदम के टेकनार जलाशय योजना के कार्यों के लिए एक करोड़ 46 लाख 13 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से साेमवार काे सिंचाई योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top