Haryana

सोनीपत: महिला के खाते से 2.55 लाख निकले

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के गांव लाठ में महिला के बैंक अकाउंट

से यूपीआई के माध्यम से 2 लाख 55 हजार रुपए निकल गए हैं। जबकि महिला अपने मोबाइल में

ना तो यूपीआई, फोन पे, गूगल पे आदि कोई भी प्रयोग नहीं करती है ना ही उसके माबाइल में

यह इंस्टाल है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू

कर दी है।

लाठ गांव की महिला सरोज ने बताया कि उसका एसबीआई बैंक

में अकाउंट है। 17 जुलाई से 23 जुलाई तक उसके अकाउंट से पैसे कटते रहे। अचानक से पैसे

कटने के बाद उसने बैंक में जाकर पता किया तो अधिकारियों ने बताया कि यूपीआई के माध्यम

से उसके अकाउंट से पैसे कटे हैं। उसने बताया कि उसके मोबाइल फोन में आज तक यूपीआई पेमेंट

करने का कोई भी एप्लिकेशन नहीं है।

गोहाना सदर थाना प्रभारी महिपाल ने सोमवार को बताया

कि सरोज ने बैंक अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कटने की शिकायत दी है। पुलिस

ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी

को गिरफ्तार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top