उत्तर दिनाजपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इटाहार थाने की पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाई। इस दिन डीएसपी ट्रैफिक मोहम्मद फारूक, इटाहार पुलिस थाने के प्रभारी सुकुमार घोष और ओसी ट्रैफिक जयदेव बर्मन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने इटाहार चौरास्ता मोड़ की सभी चार सड़कों पर अभियान चलाकर 150 बाइक चालकों का चालन काटा गया।
इसके अलावा पुलिस ने इटाहार-बालुरघाट रोड पर झारकाली इलाके और दुर्गापुर लाइनबाजार इलाके में नेशनल हाईवे पर नाक चेकिंग कर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पकड़ा।
पुलिस बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को पकड़कर सरकारी नियमों के मुताबिक उनसे स्पॉट फाइन वसूला। जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा उनमे सिविक वोलेंटियर और सत्तारूढ़ दल के नेता भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, इस दिन ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने पर दो सिविक वॉलंटियर्स के साथ-साथ सत्ताधारी पार्टी के एक क्षेत्रीय अध्यक्ष पर भी मामला दर्ज किया गया और मौके पर ही जुर्माना लगाया गया है। तीन प्वाइंटों पर छापेमारी कर कुल 150 बाइक चालकों पर जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, पिछले दो महीनों में इटाहार थाना क्षेत्र में कई बाइक दुर्घटनाओं में कम से कम 15 लोग घायल हो चुके हैं। तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है। ज्यादातर मामलों में बाइक चालकों में से किसी के पास हेलमेट नहीं थे। जिस वजह से लोगों को जागरूक करते हुए चालान काटा गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार