गांधीनगर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात राज्य सड़क विकास निगम (जीएसआरडीसी) ने राज्य में शुरू किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के साथ कोर नेटवर्क को जोड़ने वाले और उनके पूरक मार्गों के रूप में कार्यरत कुल 5 सड़कों के रिसर्फेसिंग के लिए 131 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कुल 142 किलोमीटर लंबाई के मार्गों के लिए यह राशि मंजूर की गई है। इनमें पेथापुर-नारदीपुर-खेरवा 22.40 किलोमीटर, जामनगर-लालपुर-वराद 31.85 किलोमीटर, नडियाद-पेटलाद-खंभात 24.00 किलोमीटर, चीखली-धरमपुर 20.42 किलोमीटर तथा भुज-मुंद्रा 43.50 किलोमीटर की सड़क शामिल है। राज्य सरकार के उपक्रम गुजरात राज्य सड़क विकास निगम द्वारा पिछले 2 वर्षों में समग्र राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण, रिसर्फेसिंग, विस्तारीकरण आदि के लिए कुल 2,999 करोड़ रुपए के कार्य शुरू किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय