रायपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन ने रायपुर के विकासखंड अभनपुर के ग्राम टीला के पास महानदी पर तटबंध निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ 92 लाख 68 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है।
शासन के जनसंपर्क द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम टीला के पास महानदी पर 1080 मीटर लंबाई में तटबंध निर्माण किया जाना है। मंत्रालय महानदी भवन जल संसाधन विभाग से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना को तटबंध निर्माण कार्य कराने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा