Bihar

आरपीएफ ने नो पार्किंग में लगे 58 बाइक को किया जब्त

जब्त मोटरसाइकिल के साथ आरपीएफ

कटिहार, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरआरआई केबिन में नो पार्किंग जोन में अवैध रूप से खड़ी मोटरसाइकिल को आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में जब्त किया गया। रेल क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं आदि के नियंत्रण की दिशा में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में उक्त कारवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा कटिहार स्टेशन के बाहर दोनो तरफ पार्किंग की समुचित व्यस्था की गई है। इसके बावजूद रेलकर्मी व अन्य लोग जहां तहां अपनी वाहन पार्क कर देते है। बाद में बाइक के चोरी होने की स्थिति में रेल प्रशासन को इसका दोषी बताते है। वही आरआरआई केबिन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से न तो वहां पर रेल प्रशासन द्वारा कोई पार्किंग की समुचित व्यस्था है और न ही कोई सीसीटीवी कैमरे या अन्य सुरक्षा कर्मी तो तैनात किया गया है।

आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर के द्वारा उक्त एरिया में चेकिंग के दो दिन पूर्व सभी रेलकर्मियों को नो पार्किंग एरिया में अपनी बाइक पार्क नहीं करने की अपील करते हुए न सिर्फ हिदायत दी गई थी, बल्कि आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार द्वारा वहा पर अपनें खर्च कर नो पार्किंग का एक बोर्ड भी लगा दिया गया है। जिससे लोगजन अपनी बाइक वहा पर पार्क नही करे और पार्किंग में ही अपनी बाइक को पार्क करे जिससे उनकी बाइक सुरक्षित रहे।

आरपीएफ द्वारा जब्त किए गए सभी बाइक मालिको के विरुद्ध आरपीएफ ईस्ट पोस्ट में 159 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया। जिस दोरान शुक्रवार को दर्जनों बाइक को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नियमानुकूल रेलवे न्यायालय के आदेश पर सभी रेलकर्मियों व अन्य बाइक मालिको को पोस्ट से बैल देते हुए जब्त बाइक को जिम्मेनामा पर मुक्त किया गया है। मोके पर कई आरपीएफ के अधिकारी और जवान मोजूद थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top