Assam

आरपीएफ ने 52 जीवित कछुओं को बचाया

आरपीएफ की एक टीम ने शनिवार को कामाख्या रेलवे स्टेशन से 52 जीवित कछुओं को बचाया

गुवाहाटी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । आरपीएफ की एक टीम ने शनिवार को कामाख्या रेलवे स्टेशन से 52 जीवित कछुओं को बचाया।

आरपीएफ ने रूटीन चेकिंग के दौरान 15903 अप ट्रेन में छापेमारी की। ट्रेन जैसे ही कामाख्या स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर पहुंची तो आरपीएफ की टीम ने एस-5 कोच की सीट 60, 61, 62 के नीचे तलाशी ली।

तलाशी के दौरान आरपीएफ टीम को तीन बड़े बैग मिले, जिसमें जिंदा कछुए रखे हुए थे। इन बैगों की पहचान सबसे पहले परित्यक्त सामान के रूप में की गई, क्योंकि इनका मालिक या दावा करने वाला कोई नहीं था। जब बैग खोला गया तो उसमें कुल 52 कछुए थे, जिसमें एक विशाल कछुआ भी शामिल था जिसका वजन लगभग 24 किलोग्राम था। अनुमान किया जा रहा है कि इन कछुओं को अवैध तस्करी के लिए ट्रेन में छोड़ा गया है।

कामाख्या स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी विक्रम ने कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया। इस घटना से यात्रियों में सनसनी फैल गयी।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top