मीरजापुर, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट मीरजापुर ने रेलवे केबिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक अखिलेश कुमार राय और सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान दाेनाें को गिरफ्तार किया। 14 और 16 दिसम्बर को रेलवे के सिग्नल के तारों को काटने और चोरी करने की घटना सामने आई थी। जांच के दौरान एक आरोपित और एक बाल अपचारी को मौके पर घेरकर पकड़ा गया। उनके पास से आरी और दो रिंच बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने तार काटकर शास्त्री पुल के पास कबाड़ी को बेचने की बात स्वीकार की।
शास्त्री पुल के पास कबाड़ी की दुकान से 22 मीटर जला और बिना जला हुआ रेलवे केबिल बरामद किया गया।
बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर और दोनों अभियुक्तों जितेंद्र कुमार बिंद, ग्राम अछवर, थाना ज्ञानपुर, जिला भदोही व पल्लू, ग्राम बरकछा कला, थाना देहात कोतवाली को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपितों को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घटना के कारण सिग्नल विभाग को लगभग 5,000 और परिचालन में 20,000 रुपये का नुकसान हुआ है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा