
कटिहार, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त अभियान में मंगलवार को कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर दो मोबाइल चोरों को रंगेहाथ चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ के ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने बताया कि कटिहार जिला निवासी 25 वर्षीय कुणाल कुमार चौधरी और 22 वर्षीय पंकज कुमार पासवान नामक दो मोबाइल चोरों को यात्री के चोरी के मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया है, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है। ये लोग मोबाइल चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और पूर्व से स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करते आ रहे हैं।
आरपीएफ द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपित को अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। रेल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों को रेलवे न्यायालय में पेश किया, जहां प्रभारी रेलवे मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेज दिया।
इस अभियान में आरपीएफ ईस्ट पोस्ट इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सीआईबी इंस्पेक्टर संतोष कुमार और सीपीडीएस टीम के साथ सुरक्षा विभाग के कई अन्य सहायक अधिकारी और जवान मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
