
रांची, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से शराब के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक दीपक कुमार ने रविवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रांची फ्लाइंग टीम और आरपीएफ हटिया ने 111 शराब की बोतलें शराब बरामद की गयी। इसकी कीमत लगभग 27 हजार 400 रुपये है। यह शराब, शशांत कुमार सिंह, हिमांशु राज और आदित्य रामानुजन के पास से बरामद की गईl आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यह शराब हटिया से खरीदी थी और इसे बिहार ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपितों और जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
आरपीएफ टीम में साधना कुमारी, रंजन कुमार सिंह, केके पांडे, हेमंत, प्रदीप और डीके जितरवाल सहित अन्य शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
