CRIME

रेलवे सिग्नल का कीमती केबल चोरी करने वाले चोराें को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

फोटो

बाराबंकी, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रेलवे सिग्नल केविल चोरी के आरोप में पिता पुत्र को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। संबंधित के खिलाफ रेलवे सम्पत्ति चोरी का मुकदमा लिखा गया है।

रेलवे सुरक्षा बल थाना बुढ़वल के प्रभारी निरीक्षक अजमेर सिंह यादव के मुताबिक एस आई अभय प्रताप सिंह व सुनील कुमार सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे कि भोर पहर दो व्यक्तियों को बुढ़वल स्टेशन परिसर में रखे 19 कोर रेलवे सिग्नल केबल ड्रम से चोरी किए 21 मीटर केबल के साथ पकड़ा गया जिसकी कीमत लगभग 5200 रुपए है । दोनों की बुढ़वल रेल परिसर में ही स्थित जल पान की दुकान है । वहीं चोरी का केबल रखे थे जो बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम नागेंद्र कुमार बाजपेई व उनका पुत्र विमल वाजपेई निवासी स्टेशन रोड बुढ़वल , थाना रामनगर बताया ।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top