HEADLINES

राउज एवेन्यू कोर्ट का नरेश बाल्यान के सहयोगी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द करने से इनकार

नई दिल्ली, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मकोका के मामले में जेल में बंद आप के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान के कथित सहयोगी उमेद सिंह के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को निरस्त करने से इनकार कर दिया है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कहा कि याचिकाकर्ता ने गैर जमानती वारंट निरस्त करने की कोई ठोस वजह नहीं बतायी है।

उमेद सिंह के खिलाफ कोर्ट ने 21 जनवरी को गैर जमानती वारंट जारी किया था। दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी ने गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग करते हुए कहा था कि आरोपी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की है और उसके घर और विभिन्न ठिकानों पर कई छापों के बाद भी उसे खोजा नहीं जा सका है।

बतादें कि 04 दिसंबर 2024 को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर 2024 की रात में गिरफ्तार किया था। इससे पहले बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है। इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी। कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है। कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही रह रहा है। कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है। कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top