Jharkhand

कम समय में रोटरी रामगढ़ सिटी ने अपने कार्यों से अलग पहचान बनाई : बिपिन

कार्यक्रम में शामिल संगठन के लोग

रामगढ़, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रोटरी रामगढ़ सिटी -3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचन ऑफिशयल शनिवार को विजिट पर रामगढ़ पहुंचे। इसे लेकर एक होटल में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ बिपिन चाचन, फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन, रीजनल डायरेक्टर मुकेश बोंदिया, असिस्टेंट गवर्नर बिनय अग्रवाल, अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव सूरज अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया, पूर्व अध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं हरीश चौधरी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष ने दिया और सचिव ने क्लब की ओर से किए गए कार्यों को विस्तार से रखा।

समारोह को संबोधित करते हुए डी जी बिपिन चाचन ने कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी बहुत कम समय में डिस्ट्रिक्ट 3250 में अपना अलग पहचान बनाई है। फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन ने क्लब के जरिये चलाए जा रहे सहेली सेंटर की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्लब बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने क्लब की महिलाओं को आगे बढ़ चढ़ कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह के अंत में अध्यक्ष एवं सचिव ने मंचासीन अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही पुलवामा में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दाे मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया । मंच का संचालन वरुण बगढ़िया ने किया। जबकि, धन्यवाद ज्ञापन राजेश अग्रवाल ने दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top