हरिद्वार, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब रानीपुर के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप मेला अस्पताल हरिद्वार में संपन्न हो गया। क्लब के सहयोग से हरिद्वार के मेला चिकित्सालय में हर साल निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप लगाया जाता है। जर्मनी से आए अनुभवी और कुशल चिकित्सक प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क इलाज करते हैं। रोटरी क्लब के गवर्नर सरदार राजपाल सिंह ने भी चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया और कहा कि यह शिविर मानवता को समर्पित है।
रोटरी क्लब रानीपुर के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन चोपड़ा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में इस साल 90 व्यक्तियों ने जर्मनी के विशेष डॉक्टरों से अपना इलाज करवाया। चिकित्सा शिविर में मेला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राजेश गुप्ता, रोटरी क्लब रानीपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सेठी, सचिव गगन कुमार मेहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव मेहता, राजीव भल्ला, महेश पंजवानी, रजत खंडेलवाल आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला