Uttrakhand

भारत जानो प्रतियोगिता में रुड़की शाखा और कोटद्वार शाखा विजेता रही 

भारत जानो प्रतियोगिता

हरिद्वार, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद, उत्तराखंड पश्चिम प्रांत द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन रुड़की स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि छात्राें काे उज्जवल भविष्य के लिए जहां शिक्षित होकर आगे बढ़ाना है, वहीं उनको खेल तथा अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा को भी आगे बढ़ाना होगा।

मुख्य शाखा रुड़की के आतिथ्य में भारत को जानो प्रतियोगिता “भारतग्यो भव” की प्रांतीय अध्यक्ष निशा अग्रवाल की अध्यक्षता में दोनों शाखाओं के अध्यक्ष अनिल जैन और प्रीति अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम पर्यवेक्षक आलोक भटनागर क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सचिव संपर्क डॉ. सत्येंद्र मित्तल ने किया। प्रांत की सोलह शाखाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रथम स्थान पर सीनियर वर्ग में योगी मंगलनाथ रुड़की के आयुष रावत और सिमरन संपर्क शाखा रुड़की तथा जूनियर वर्ग में बलूनी पब्लिक स्कूल शकुंतलम शाखा कोटद्वार के आरव बिष्ट और एकाक्ष रहे। ये दोनों टीम क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी। निर्णायक मंडल के रूप में सुगंध जैन, ममता चंद्रा, पंकज गर्ग, रजनी, राधिका, प्रदीप अग्रवाल ने भूमिका निभाईं। क्षेत्रीय संयुक्त सचिव शरद चंद्रा, क्षेत्रीय सचिव सेवा बृजप्रकाश गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, ललित पांडे साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी महिला सहभागिता सदस्य डॉ. संगीता सिंह, रवींद्र कपूर, मनीषा सिंघल, अनिल महेश्वरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top