सहरसा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो (डॉ )बिमलेन्दु शेखर झा ने सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में बुधवार को नवनिर्मित कक्षा का उद्घाटन किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त किए छात्रों को सम्मानित किया।महाविद्यालय पधारने पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ कुमारी सीमा के नेतृत्व में कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुलपति ने सर्वप्रथम कालेज संस्थापक द्वय के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
उसके बाद उन्होंने फीता काटकर नवनिर्मित कक्षा का उद्घाटन किया।वही खेल परिसर में वृक्षारोपण करने के बाद वे महाविद्यालय सभागार में गए।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष छात्र कल्याण, कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय, कुलसचिव, डॉ सुरेश कुमार वित्त पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो( डॉ) अशोक कुमार सिंह ने किया।जबकि मंच संचालन डॉ आर्य सिंधु और डॉ सुमन स्वराज ने किया।
कुलपति सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।सरस्वती वंदना श्रेया कुमारी और सुषमा कुमारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया,जबकि सुरभि,सीमा, स्मृति, मनीषा और सुप्रिया ने स्वागत गीत गाया।देशभक्ति गीत गणेश सूतिहार,रंजन कुमार, स्मृति,सुप्रिया, सीमा और सुरभि के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्मृति और बृजेश ने गायन वादन का समापन लोकगीत के साथ किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत शॉल,पाग, गमला और मोमेंटो देकर किया गया।स्वागत भाषण डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने दिया।कुलपति ने छात्रों को अनुशासित रहने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि मैं खुद बहुत अनुशासित रहता हूं इसलिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भी अनुशासित रहने के लिए कहता रहता हूं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की आवश्यकता की पूर्ति इसी महाविद्यालय से होती है।
उन्होंने गुरुकुल की शिक्षा पद्धति का भी जिक्र कियाl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के डिजिटल जमाने में शिक्षकों को वहां से भी स्टडी मैटेरियल लेकर छात्रों को बताना चाहिए।महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण में सहयोग की बात भी उन्होंने की।उन्होंने महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, संगीत विभाग और क्रीड़ा विभाग को काफी सशक्त बताया।उन्होंने कहा कि यहां के प्राचार्य व शिक्षक बहुत मेहनती है।
छात्र भी काफी अनुशासित है।एनसीसी की पदाधिकारी डॉ कुमार सीमा, एनएसएस के डॉ कपिल देव कुमार पासवान, संगीत विभाग के प्रो गौतम कुमार सिंह तथा क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ रामनरेश पासवान की काफी प्रशंसा कीl साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन अन्य महाविद्यालय में भी होनी चाहिए।जिससे छात्र छात्राओ का मनोबल बढे।रजिस्ट्रार प्रो विपिन कुमार राय ने कहा कि महाविद्यालय की सीरत और सूरत दोनों बदल गई है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार