ENTERTAINMENT

फिल्म ‘लवयापा’ का रोमांटिक गाना ‘रहना कोल…’ रिलीज

जुनैद खान और खुशी कपूर, फोटो -  इंस्टाग्राम

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ के टाइटल ट्रैक और ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही दर्शक रोमांटिक कॉमेडी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। अब, निर्माताओं ने फिल्म का रोमांटिक मेलोडी ‘रहना कोल…’ रिलीज कर दर्शकों को एक और तोहफा दिया है। यह गाना रिलीज होते ही पूरे देशभर के दर्शकाें काे पसंद आ रहा है।

कोरियोग्राफर फराह खान, जिन्होंने आमिर खान के लिए ‘पहला नशा’ को डायरेक्ट किया था। अब जुनैद के पहले गाने को उनके थियेट्रिकल डेब्यू के लिए कोरियोग्राफ किया है। वही नेटिज़न्स भी इस जाने को खूब पसंद कर रहे हैं। ‘रहना कोल…’ गाने ने भी काफी ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि इसमें आमिर खान की ‘पहला नशा’ की धुन के साथ एक झलक दिखाई गई है। जुनैद ने आमिर के इस गाने के आइकॉनिक पोज़ को रीक्रिएट किया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और नेटिज़न्स लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top