Haryana

रोहतक: महिला पर चाकू से हमला कर चेन व मोबाइल फोन छीना

रोहतक, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार काे डयूटी से वापिस घर लौट रही एक महिला से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक चाकू से हमला कर चैन व मोबाइल फोन छीन ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।

पुलिस के अनुसार गोपाल नगर नजफगढ़ हाल बाबा हरिताश नगर झोडदा दिल्ली निवासी प्रियंका ने बताया कि वह गांव ईस्माइला के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करती है। मंगलवार शाम को वह अपनी डयूटी खत्म कर जब कुलताना चौक के पास घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए। दो युवक चाकू निकाल कर उसके हाथ पर हमला कर मोबाइल फोन व गले में पहनी चैन छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया तो काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top